Popular posts from this blog
Side effects of Social Media
Uniform Unit for Measurement
We want our Internet speed not less than 4 MBPS. We need daily limit 10 GB to access Internet. Length of movies have been changed from hours to GBs. Yesterday, I asked someone about the length of a movie. He replied - "5 GB". 😀😀😀. I wanted to know the quality of an image, I am informed...it's 4 GB man..it is bound to have good quality...😜 Believe me!!! this is most commonly used measurement unit in our lives as on date. Are we forgetting other units of measurement? Not really, how can we forget basics. But just imagine if we use only use one unit in Byte for all measurement. Nothing to do which Physics friends!!! Just enjoy...

You may also like my creation :
ReplyDeleteमैं हूँ अरविन्द केजरीवाल । सबसे न्यारी मेरी चाल ।।
अनशन मुझको रास न आया । भूख ने जब खूब सताया ।।
अब तो अनशन होये न अन्ना । मैं चूसूंगा राजनीति का गन्ना ।।
झूठे कसमें झूठे वादे । सी ऍम बन्ने के पूरे इरादे ।।
सी ऍम बन्ने को थाम हाथ । नहीं छोड़ा धरनों का साथ ।।
आरोप लगाकर सबको फांसा । जनता को दिया लोकपाल का झांसा ।।
बिजली पानी पर न पार बसाई । बहाना बनाकर सरकार गिराई ।।
मुझको तो पी ऍम है बनना । सी ऍम की सीट का मुझको क्या करना ।।
भ्रष्टाचार का है ऐसा नारा । काम बन जाता मेरा सारा ।।
इज्जत सबकी ऐसी उतारूं । भ्रष्टाचारी केह कर पुकारूँ ।।
पी ऍम बनकर प्रशासन का करूँगा ऐसा बुरा हाल । सरकार गिरा दूंगा बनते ही चुनाव होंगे हर साल ।।
खुशखबरी
ReplyDeleteहमारी पार्टी को चंदा देकर सदस्य बनें व मुफ्त धरना आंदोलन का मजा लें हमारे कर्मठ नेताओं द्वारा दूसरों पर आरोप लगाना व उनकी बेइज्जती करना सीखें बिलकुल मुफ्त दूसरों को परेशान करने के नए-नए तरीके सीखने व उपयोग में लाने की कोई फीस नहीं है।
पुलिस द्वारा पानी की बौछारों से नहलाने की सुविधा भी है।
नोट :- चुनाव प्रत्याशी बनाने के लिए बदजुबान व अड़ियल सदस्य को प्राथमिक्ता।
हमारी काबलियत का प्रमाण :- चुनाव आयोग बहुत मस्ती मारता है पांच साल में चुनाव यह तरीका ठीक नहीं है हम जल्दी-जल्दी सरकार गिराकर बार-बार चुनाव कराएंगे। शुरुआत कर दी है बस देखते जाओ नाक में दम कर के रहेंगे (जय भ्रष्टाचार )।
दस साल में मैं हूँ जागा । जनता में आया भगा भागा ।।
ReplyDeleteपी ऍम बनाओ मुझको भैया । पार लगानी है घोटालों की नैया ।।
मेरी पार्टी सबसे न्यारी । सस्ती कर दी चीजें सारी ।।
सस्ती इज्जत सस्ता खून । पूरा कर लो अपना जनून ।।
क़ानून व्यवस्था सबसे अच्छी । लुटती इज्जत रोटी बच्ची ।।
वादे चाहे जितने करा लो । वोट मगर मुझको ही डालो ।।
भ्रष्टाचार ही मुझको प्यारा । सिलेंडर दूंगा पूरे बारह ।।
भोजन की है पूरी गारंटी । जीवन की नहीं है वारंटी ।।