ये भी कोई जीने में जीना है लल्लू !!!

Disclaimer: The above rendition is a representation of the artist. Any resemblance to person(s) /subject(s) is done with humorous intent, and not to defame, hurt or tarnish the image of the person(s) / subject(s).

Comments

  1. You may also like my creation :
    मैं हूँ अरविन्द केजरीवाल । सबसे न्यारी मेरी चाल ।।
    अनशन मुझको रास न आया । भूख ने जब खूब सताया ।।
    अब तो अनशन होये न अन्ना । मैं चूसूंगा राजनीति का गन्ना ।।
    झूठे कसमें झूठे वादे । सी ऍम बन्ने के पूरे इरादे ।।
    सी ऍम बन्ने को थाम हाथ । नहीं छोड़ा धरनों का साथ ।।
    आरोप लगाकर सबको फांसा । जनता को दिया लोकपाल का झांसा ।।
    बिजली पानी पर न पार बसाई । बहाना बनाकर सरकार गिराई ।।
    मुझको तो पी ऍम है बनना । सी ऍम की सीट का मुझको क्या करना ।।
    भ्रष्टाचार का है ऐसा नारा । काम बन जाता मेरा सारा ।।
    इज्जत सबकी ऐसी उतारूं । भ्रष्टाचारी केह कर पुकारूँ ।।
    पी ऍम बनकर प्रशासन का करूँगा ऐसा बुरा हाल । सरकार गिरा दूंगा बनते ही चुनाव होंगे हर साल ।।

    ReplyDelete
  2. खुशखबरी
    हमारी पार्टी को चंदा देकर सदस्य बनें व मुफ्त धरना आंदोलन का मजा लें हमारे कर्मठ नेताओं द्वारा दूसरों पर आरोप लगाना व उनकी बेइज्जती करना सीखें बिलकुल मुफ्त दूसरों को परेशान करने के नए-नए तरीके सीखने व उपयोग में लाने की कोई फीस नहीं है।
    पुलिस द्वारा पानी की बौछारों से नहलाने की सुविधा भी है।
    नोट :- चुनाव प्रत्याशी बनाने के लिए बदजुबान व अड़ियल सदस्य को प्राथमिक्ता।
    हमारी काबलियत का प्रमाण :- चुनाव आयोग बहुत मस्ती मारता है पांच साल में चुनाव यह तरीका ठीक नहीं है हम जल्दी-जल्दी सरकार गिराकर बार-बार चुनाव कराएंगे। शुरुआत कर दी है बस देखते जाओ नाक में दम कर के रहेंगे (जय भ्रष्टाचार )।

    ReplyDelete
  3. दस साल में मैं हूँ जागा । जनता में आया भगा भागा ।।
    पी ऍम बनाओ मुझको भैया । पार लगानी है घोटालों की नैया ।।
    मेरी पार्टी सबसे न्यारी । सस्ती कर दी चीजें सारी ।।
    सस्ती इज्जत सस्ता खून । पूरा कर लो अपना जनून ।।
    क़ानून व्यवस्था सबसे अच्छी । लुटती इज्जत रोटी बच्ची ।।
    वादे चाहे जितने करा लो । वोट मगर मुझको ही डालो ।।
    भ्रष्टाचार ही मुझको प्यारा । सिलेंडर दूंगा पूरे बारह ।।
    भोजन की है पूरी गारंटी । जीवन की नहीं है वारंटी ।।

    ReplyDelete

Post a Comment