Innovations in 5G
कम से कम फाइलों से निकल, गाँव बाहर तो आएंगे।
गाँव आभासी ही सही, नेता जी को नजर तो आयेंगे॥
वर्चुअल रीयलिटी और 5जी बना देंगे आभासी गाँव।
पर क्या वातानुकूलित कमरे में होगी पेड़ों सी छांव ?
कुछ कही और बहुत कुछ अनकही...कुछ सुनी और बहुत कुछ अनसुनी...जीवन की गाड़ी कुछ स्टेशनों पर रूकती और बहुत से स्टेशनों को छोड़ते हुए ...चली जा रही है जैसे अपनी मंजिल पर रुक के ही दम लेगी...इस यात्रा का भाग बनिए और लघु कथाओं और व्यंगचित्रों का आनंद लीजिये ... इस स्टेशन पर बस कुछ ही पल रुकना है...जब जी चाहे ...
Comments
Post a Comment